Follow Us:

नए साल के सेलिब्रेशन के लिए हिमाचल में चलेंगी ‘हॉली डे’ स्पेशल रेल गाड़ियां

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल में नए साल पर शिमला आने का मन बना रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है। सैलानियों को रेलवे बड़ी सौगात देने जा रहा है। रेलवे ने कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर 22 दिसंबर से दो हॉली डे स्पेशल गाड़ियां चलाने का फैसला लिया है। जो 15 जनवरी तक चलेंगी।
 
हॉली डे स्पेशल गाड़ियां चलने के बाद शिमला-कालका रूट पर चलने वाली गाड़ियों की संख्या बढ़कर आठ हो जाएगी। मौजूदा समय में इस ट्रैक पर छह गाड़ियां चल रही हैं। इसमें एक 15 सीटर रेल कार भी शामिल है।
 
क्रिसमस पर बर्फबारी की संभावनाओं के चलते भारी संख्या में मैदानी इलाकों से सैलानियों के शिमला पहुंचने की उम्मीद है।

यह रहेगी हॉली डे स्पेशल ट्रेनों का समय

 
कालका से शिमला  शिमला से कालका
7:00 बजे सुबह    9:25 बजे सुबह
12:45 बजे दोपहर   3:50 बजे शाम  

यह है किराया

कालका-शिमला एक्सप्रेस       50 रुपये
हिमालयन क्वीन   270 रुपये
शिवालिक एक्सप्रेस (शिमला)  525 रुपये
शिवालिक एक्सप्रेस (कालका)   600 रुपये
रेल कार (15 सीटर)       310 रुपये