Follow Us:

दिल्लीः जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने 20 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम

समाचार फर्स्ट डेस्क |

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी होने से हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं। आज दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने से 20 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। अस्पताल प्रशासन ने बताया है कि ये सभी मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे।

वहीं, जयपुर गोल्डन अस्पताल के डॉक्टर डीके बालुजा ने बताया है कि अस्पताल में अब सिर्फ आधे घंटे की ऑक्सीजन बची है। यहां 200 से ज्यादा लोगों की जिंदगी दांव पर लगी है। हमने कल रात ऑक्सीजन की कमी के कारण 20 लोगों को खो दिया।

वहीं, पंजाब के अमृतसर में नीलकंठ अस्पताल के एमडी का कहना है कि हम पिछले 48 घंटों से ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं। इस कारण पांच मरीजों की मौत हो गई है। प्रशासन कह रहा है कि सरकारी अस्पतालों से पहले निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं दी जाएगी।