कोविड माहमारी के बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइस का हमीरपुर जिला के लोगों ने स्वागत किया है। नई गाइडलाइस के अनुसार फाइव डे वीक किया गया है तो हमीरपुर जिला में भी सुबह छह से शाम छह बजे तक ही बाजारों को खोलने का निर्णय लिया गया है। वहीं आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही देर तक खोलने के निर्देश जारी किए हैं। जिला हमीरपुर में सरकार के निर्णय का लोगों ने जमकर स्वागत किया है और इससे कोविड महामारी से बचाव के लिए कारगर बताया है।
स्थानीय निवासी वितुल गुप्ता का कहना है कि प्रशासन ने बहुत अच्छा कदम उठाया है क्योंकि कोविड में राहत मिलेगी और घर में रहने से कोविड बीमारी से भी बचाव किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि लोग इस का पूरा पालन करेंगे ताकि बीमारी से छुटकारा पाया जा सके। उन्हेांने कहा कि प्रशासन का निर्णय सराहनीय कदम है क्योंकि इससे बीमारी पर नियंत्रणपाने में सहयेाग मिलेगा। वहीं, हमीरपुर में मेडिकल स्टोर चलाने वाले प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रशासन ने दुकानों केा खोलने की टाइमिंग ठीक है। उन्होंने कहा कि सरकार अगर चाहे कि कैमिस्ट भी दुकानें बंद रखे तो दुकानें बंद की जाएंगी क्योंकि कोविड से बचाव के लिए सभी का सहयेाग जरूरी है। स्थानीय युवा रोहित और डोगरा का कहना है कि प्रशासन ने बहुत ही बढिया कदम उठाते हुए टाइमिंग दुकानदारों को दी है जिससे बीमारी पर नियंत्रण पाने के लिए सहयोग मिलेगा और बाजारों से भीड भी कम होगी।
गौरतलब है कि हमीरपुर बाजार में जिला प्रशासन के द्वारा शाम छह बजे तक ही दुकानों को खोलने का निर्देश जारी किए हैं तो आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही शनिवार और रविवार को खोलने के आदेश दिए हैं। जिसका हमीरपुर जिला कीजनता भी स्वागत कर रही है ताकि बीमारी से बचाव हो सके।