जिला मंडी में वीकेंड लॉकडाउन का जोगिंदरनगर बाजार में व्यापक असर देखने को मिला। प्रशासन के आदेशानुसार केवल जरूरी वस्तुओं की दुकानें ही बंद के दौरान खुली रही, जिनमें दूध, सब्जी, करियाना और दवाइयों की दुकानें शामिल हैं।
हालांकि पहले प्रशासन द्वारा करियाना की दुकानें बंद रखने की बात कही गई थी पर उसके बाद देर शाम को करियाना की दुकानें खोलने की अनुमति प्रशासन द्वारा दे दी गई। इस बंद के दौरान जो दुकानदार खुले दिखे उन्होंने भी इस बंद का समर्थन करते हुए दो दिन के लिए पूर्ण रूप से दुकानें बंद रखने का आह्वान प्रदेश सरकार और प्रशासन से किया। दुकानदारों का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को विराम लगाने के लिए दो दिन के पूर्ण लॉकडाउन की आवश्यकता है।