महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। लॉकडाउन के चलते यहां शराब बिक्री बंद होने से नशेड़ियों ने सैनिटाइजर से नशा लेने के लिए सैनिटाइजर पी लिया। इसके बाद एक-एक कर सात लोगों की मौत हो गई।
ख़बर है कि शराबियों को किसी दोस्त ने बताया कि 30 मिली लीटर सैनिटाइजर पीने से एक क्वार्टर जितना नशा हो जाता है। इसके बाद सबने मिलकर पांच लीटर सैनिटाइजर का कैन खरीदा और महफ़िल जमा ली । सातों लोगों ने बारी-बारी से सैनिटाइजर का सेवन किया। कुछ ही देर बाद इनकी हालत बिगड़ने लगी और एक के बाद एक कर के सातों की मौत हो गई। पुलिस ने इन नशेड़ियों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामला यवतमाल जिले के वणी शहर का है। शहर में सैनिटाइजर पीने से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। चूंकि महाराष्ट्र में देश के सर्वाधिक कोरोना मरीज मिल रहे हैं, इसलिए सख्त लॉकडाउन के कारण शराब बिक्री पर भी पाबंदी लगाई गई है। इससे नशेड़ियों की मुश्किल हो गई।