कोविड के बढते संक्रमण के बीच हमीरपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी को दूर किया जा रहा है। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर ने प्रदेश सरकार से 100 ऑक्सीजन सिलेंडरों की डिमांड भेजी है। वहीं, पिछले कुछ दिनों में निकटवर्ती निजी अस्पतालों और पीएचसी से भी ऑक्सीजन सिलेंडरों को मंगवाया गया है ताकि कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से न जूझना पड़े। हमीरपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर के अग्निहोत्री ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है और उपचाराधीन मरीजों की भी देखभाल के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके अग्निहोत्री ने बताया कि हमीरपुर जिला में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी को दूर करने के चलते ही 100 अतिक्रित ऑक्सीजन सिलेंडरों की डिमांड प्रदेश सरकार को भेजी है जो कि जल्द ही आ जाएगी। उन्होंने बताया कि हमीरपुर में 72 कोविड मरीज कोविड केयर सेंटरो में उपचाराधीन हैं जिनका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
वहीं, अस्पतालों में मरीजों की तादाद बढने से आ रही बिस्तरों की कमी पर डॉ आर के अग्निहोत्री ने कहा कि बिस्तरों की कमी को दूर करने के लिए प्रयास किया जा है। मुख्यालय पर ही आयुर्वेदिक अस्पताल के नए व पुराने भवन को भी कोविड केयर सेंटर में तबदील किया गया है। साथ ही डीसीसी सलासी में भी मरीजों का इलाज चल रहा है। अग्निहोत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशों अनुसार होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत दिवस तक हमीरपुर में 1282 कोविड के एक्टिव मामले आए थे जिसमें से 1204 लोग होम आइसोलेशन में रखे गए है।