Follow Us:

मंत्री और पूर्व मंत्री की पेशकश पर लिखा गया पत्र, औपचारिकताएं पूरी होने पर बनेंगे सेंटर: DC

डेस्क |

कांगड़ा जिला के बड़े नेताओं द्वारा कोविड स्थिति में मदद करने के ऐलान के बाद जिला प्रशासन ने भी कदम आगे बढ़ाए हैं। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने आज बताया कि मंत्री राकेश पठानिया ने जो पेशकश की थी उसी संदर्भ में आगामी तैयारियां पूर्ण करने के लिए मंत्री को पत्र लिखा गया है। जल्द ही मलकवाल में कोविड रोगियों का इलाज संभव होगा।

इसके साथ ही राकेश प्रजापति ने कहा कि पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने भी जो पेशकश दी थी तो उसपर उन्हें भी पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा कि इस संस्थान में ऑक्सीजन-मैनिफोल्ड की व्यवस्था के साथ 50 बिस्तरों की व्यवस्था, मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था, डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स, वार्ड बॉय और सेनिटेशन वर्कस बारे पूर्ण विवरण तीन दिन के भीतर मांगा गया है ताकि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सके।

याद रहे कि सुधीर शर्मा के घर को कोविड सेंटर बनाने की पेशकश करने के बाद मंत्री राकेश पठानिया ने भी मलकवाल स्थित वीवीएम नर्सिंग इंस्टीच्यूट को कोविड केयर सेंटर बनाने की पेशकश की थी। सुधीर के शर्मा के ऐलान पर पूर्व मंत्री जीएस बाली ने भी फोर्टिस की मदद से व्यवस्थाएं देने की बात कही थी।