Follow Us:

भारत की सहायता के लिए कनाडा ने बढ़ाए हाथ, 10 मिलियन डॉलर की करेगा मदद

समाचार फर्स्ट डेस्क |

भारत में बढ़ती कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। यह महामारी दिन-प्रतिदिन भयंकर रूप ले रही है। देश की स्वास्थ्य सुविधाएं इतनी चरमरा गई हैं कि लोगों को ऑक्सीजन तक नहीं मिल पा रही है। कई राज्यों ने भारत को ऑक्सीजन भी प्रदान कर इस महामारी से लड़ने में सहायाता की है। इसी स्थिति को देखते हुए कई लोग भारत के सहयोग के लिए वित्तीय हाथ भी बढ़ा चुके हैं।

इसी बीच कनाडा की अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री करीना गुल्ड ने एलान किया कि कोरोना की लड़ाई के बीच कनाडा भारत को दस मिलियन डॉलर की मदद करेगा। उन्होंने आज कहा कि कनाडा की अंतर्राष्ट्रीय विकास मंत्री करीना गुल्ड ने घोषणा की है कि कनाडा भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी को कोविड-19 स्थिति में भारत की प्रतिक्रिया का समर्थन करने के लिए कनाडा रेड क्रॉस को मानवीय सहायता के लिए 10 मिलियन डॉलर की सहायता प्रदान कर रहा है।