Follow Us:

दिल्ली की मदद करके वाहवाही लूट रही सरकार, जबकि हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधाएं फेल हैं: पूर्व विधायक

जसबीर |

दिल्ली के लिए हर दिन हिमाचल से 1 हजार सिलेंडर देने वाले निर्णय पर हमीरपुर से पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने तंज कसा है । कुलदीप पठानिया ने कहा कि बीमारी की हालत में किसी की मदद करना अच्छी बात है लेकिन पहले अपने प्रदेश की चिंता मुख्यमंत्री को करनी चाहिए। प्रदेश में कोरोना माहमारी दिनों दिन बढ़ती जा रही है और प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में भी ऑक्सीजन की पूर्ति नहीं हो पा रही।

मुख्यमंत्री केवल मात्र वाहवाही लूटने के लिए इस तरह के काम में लगे हुए है। प्रदेश सरकार की कमजोरी की वजह से प्रदेश में कोरोना ज्यादा फैला है । बाहरी प्रदेशों से हिमाचल आ रहे लोगों के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाने वाले निर्णय अच्छा है लेकिन बार्डर पर भी कोविड टेस्ट की सुविधा होनी चाहिए । सरकार को चाहिए कि कोविड से निपटने के लिए बार्डर पर पुख्ता प्रबंध आज से किए जाने चाहिए ताकि बाद में प्रदेश में कोविड बीमारी से निजात पाई जा सके।