Follow Us:

राज्यपाल ने कोटखाई में आग की घटना से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री भेजी

पी. चंद, शिमला |

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने जिला शिमला के कोटखाई क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर पंचायत के फनैल गांव में आग की घटना पर दुःख व्यक्त किया है जिसमें एक महिला की मृत्यु हो गई और लगभग छह परिवार प्रभावित हुए हैं। राज्यपाल जो राज्य रेडक्रास के अध्यक्ष भी हैं, ने फौरी राहत के तौर पर प्रभावित परिवारों को राज्य रेडक्रॉस की ओर से कंबल, तिरपाल, किचन सैट और सैनिटेशन किट्स आदि भेजे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।

बता दें कि आज सुबह शिमला में कोटखाई तहसील के अंतर्गत, रामनगर पंचायत के फनैल गांव में भयंकर आगजनी हुई। इस आगज़नी से आधा दर्जन घर जलकर राख हो चुके हैं। जिनके मकान जले हैं उनमें प्रभू दयाल पुत्र चेत राम, बिमला देवी पत्नी किरूराम, राजेश पुत्र दुर्गा नंद, जय लाल और देवी सिंह पुत्र पुत्र दुग्गल, जय किश्न पुत्र चेत राम के घर शामिल हैं। भयंकर आगजनी में एक बुजर्ग महिला बिमला देवी पत्नी किरूराम की आग में जलकर मौत हो गई।