गुड़िया दुराचार और हत्या मामला 5 महीनों के बाद भी सुलझ नहीं पाया है। इतना समय बीत जाने के बाद भी सीबीआई के हाथ खाली है। ऐसे में अब जांच से थक हार चुकी सीबीआई ने गुड़िया के हत्यारों तक पहुंचने के लिए बड़ा ऐलान किया है। पांच महीने बाद आखिर जांच एजेंसी ने गुड़िया के हत्यारों की सूचना देने वाले को दस लाख इनाम देने की घोषणा की है।
सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौड़ ने ईनाम देने के ऐलान की पुष्टि की है। केंद्रीय जांच एजैंसी मामले की छानबीन के तहत अब तक करीब 1100 लोगों के ब्लड सैंपल ले चुकी है लेकिन अभी तक ऐसे कोई पुख्ता साक्ष्य हाथ नहीं लगे हैं जिनके आधार पर आरोपियों को लेकर कोई खुलासा किया जा सके।
हालांकि, इससे पहले भी सीबीआई लोगों से मामले को लेकर जानकारी देने की कई अपील कर चुकी हैं। हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने से पांच दिन पहले सीबीआई की इस घोषणा से मामले की पड़ताल को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। जांच एजेंसी के लिए यह राहत जरूर है कि इसी प्रकरण से जुड़े लॉकअप हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।