बंगाल विधानसभा चुनाव का आठवें और अंतिम चरण का मतदान आज संपन्न होगा। कोरोना महामारी के बीच सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं। 294 सीटों वाली राज्य विधानसभा के आठवें एवं अंतिम दौर में कोलकाता की सात विधानसभा सीटों समेत बीरभूम की 11, मुर्शिदाबाद की 11 और मालदा जिले की छह सीटों समेत 35 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। दो मई को मतगणना होगी। मतदान खत्म होने के बाद शाम साढ़े छह बजे के बाद विभिन्न न्यूज चैनल्स के एग्जिट पोल दिखाएंगे कि बंगाल में किस की सरकार बनने जा रही है।
इन 35 सीटों के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 41 लाख 21 हजार 735 महिला मतदाताओं और 158 ट्रांस जेंडर मतदाताओं समेत 84 लाख 77 हजार 728 मतदाता करेंगे। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 43 लाख 55 हजार 835 है। मतदान गुरुवार सुबह सात बजे शुरू होगा जो शाम साढ़े छह बजे तक चलेगा। मतदान के लिए कुल 11 हजार 860 बूथ बनाए गए हैं। इनमें बीरभूम में 3 हजार 908, मालदा में 2 हजार 073, मुर्शिदाबाद में 3 हजार 796 और कोलकाता उत्तर में 2 हजार 083 मतदान केंद्र हैं।
बताया जा रहा है कि बीरभूम में मतदान केंद्र संख्या 188 पर, ईवीएम में गड़बड़ के कारण आधे घंटे की देरी से मतदान शुरू हुआ। वहीं, अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल के अंतिम चरण के दौरान उत्तरी कोलकाता के काशीपुर-बेलगछिया के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने पहले कभी भी इतनी शांति से मतदान नहीं किया था। मेरी तरफ से सभी सुरक्षाकर्मियों को बधाई।
आठवें चरण में हिंसा रोकने के लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं। केंद्रीय सुरक्षा बल की 753 कंपनियां तैनात की गई है। इसमें सबसे अधिक हिंसा के लिए कुख्यात बीरभूम, मुर्शिदाबाद और मालदा जिले में तैनात की गई है। बीरभूम जिला में सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल की 224 कंपनियां तैनात रहेंगी, मुर्शिदाबाद में 212, मालदा में 110 औऱ कोलकाता उत्तर में 95 कंपनियां तैनात की गई है।