सीएम वीरभद्र सिंह के मनी लॉड्रिंग मामले में उनके एलआईसी एजेंट रहे आनंद चौहान की जमानत याचिका पर सुनवाई 19 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है। शुक्रवार को चौहान की जमानत याचिका पर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई थी। वहीं, मनी लॉड्रिंग मामले में आरोप तय करने के लिए 18 जनवरी को पटियाला हाउस कोर्ट में बहस होगी।
बता दें कि ईडी ने 9 जुलाई 2017 को एलआईसी एजेंट आनंद चौहान को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया था। हाल ही में उन्हें भांजी की शादी के लिए 10 दिन की अंतरिम जमानत मिली थी। जमानत अवधि खत्म होने के बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया था। वहीं इस मामले में कोर्ट ने ईडी को एक नोटिस भी जारी किया है और आनंद चौहान की नियमित जमानत को लेकर 15 दिसंबर तक जवाब मांगा था।