Follow Us:

शिमला: कोरोना संकट के बीच होटल हिमलैंड हर दिन दो वक्त का खाना पहुंचा रहा कोविड मरीजों के घर

पी. चंद |

पिछले साल लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की सेवा करने वालों की बाढ़ सी आ गई थी। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में बहुत कम लोग मदद को आगे आ रहे हैं। मदद के हाथ आगे बढ़ाने के लिए शिमला के हिमलैंड होटेल के मालिक भी सामने आए हैं। जो कोविड मरीजों को उनके घर तक जाकर खाना दे रहे हैं। अभी इस सेवा को शुरू किए 3 दिन ही हुए है कि 20 कोविड मरीजों ने अभी तक इनसे संपर्क किया है। शिमला के आसपास के क्षेत्रों में अभी तक मरीजों को खाना पहुंचाया जा रहा है।

होटेल मालिक उमेश आकरे का कहना है कि अभी उनके पास 20 कोविड मरीजों की डिमांड आई है। उनके लिए टीम गाड़ी में घर तक खाना पहुंचा रही है। भविष्य में यदि ज़्यादा लोगों की मांग आई तो 150 लोगों तक वह खाना दे सकते है। वैसे भी कोरोना के चलते होटलों में काम रहा नहीं है ऐसे में होटेल कर्मियों को काम के साथ उन्हें सेवा का मौका भी मिल रहा है। कोविड मरीज़ों के लिए हाइजेनिक खाना दिया जा रहा है। मरीज़ों की मांग पर अब खाने के साथ मीठा देना भी शुरू कर दिया है। हर दिन दो वक्त का खाना कोविड मरीज़ों को दिया जा रहा है।