देश भर में 1 मई से 18 आयुवर्ग से लेकर 44 साल के बीच के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। हिमाचल में इस टीकाकरण पर अभी संशय है। क्योंकि हिमाचल में इस टीकाकरण को लेकर पूरी तरह तैयारी नहीं है। बाकी वैक्सीन की उपलब्धता पर निर्भर करेगा कि टीकाकरण किस तरह आगे बढ़ेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के मुताबिक़ हिमाचल में हर सप्ताह 5 लाख डोज़ की ज़रूरत होगी। यदि समय पर वैक्सीन मिलती है तो टीका लगाया जाएगा अन्यथा चरणबद्ध तरीक़े से उपलब्धता के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बताया कि हिमाचल में 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है। वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर टीकाकरण केन्द्रों में लोगों को बुलाया जाएगा। सरकार ने टीकाकरण केंद्रों की संख्या जो वर्तमान में 500 है उसे 1 हजार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं ताकि अफरा तफरी और भीड़ एकत्रित न हो। लोगों से सहयोग की अपील भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 19 लाख 19 हजार 710 डोज वैक्सीन हिमाचल प्रदेश को अभी तक मिली हैं। जिनमें से 16 लाख 65 हजार 781 लोगों को लगाई का चुकी है। जबकि 2 लाख 55 हजार 610 डोज अभी भी बची हुई हैं।