आपदाओं को आने से तो नहीं टाला जा सकता लेकिन जागरूकता और मिलजुल कर किए गए प्रयासों से हम सभी इन आपदाओं का जोखिम कम जरूर कर सकते हैं। ये विचार हैं लौरेटो कान्वेंट ताराहाल में पढ़ने वाली 9 साल की अनिका के जिसने 29-30 अप्रैल तक चलने वाले 'आपदा जोखिम न्यूनीकरण औऱ जलवायु संकट पर एशिया-पैसिफिक युवा मंच 2021' के पहले दिन गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में विभिन्न देशों के प्रतिभागियों को संबोधित किया। स्वीडन सरकार और नेपाल स्थित 'आईसीमोड' संस्थान के सौजन्य से आयोजित इस मंच में इंडोनेशिया, मलेशिया, वियतनाम, थायलैंड, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल और भारत समेत अनेकों एशियाई देशों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
आपदाओं से समुदाय की सुरक्षा में बच्चों और युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बात करते हुए अनिका ने कहा कि बच्चे अपने परिवार के स्तर पर आपातकालीन स्थिति से निपटने के तैयारियों में शामिल हो सकते हैं। अनिका ने कहा कि यह बहुत ज़रूरी है कि हम सभी अक्सर होने वाली दुर्घटनाओं का सामना करने के लिए फ़र्स्ट ऐड के बारे में सीखें और अपने-अपने घरों, दफ्तरों, दुकानों आदि में एक फ़र्स्ट ऐड किट बना कर रखें।