हिमाचल प्रदेश में बीते सप्ताह अप्रैल माह में पभारी बारिश और बर्फबारी ने रिकॉर्ड तोड़ा था। अब कुछ दिन मौसम साफ रहने के बाद सूबे में फिर से मौसम करवट लेने वाला है। आगामी चार पांच दिन में प्रदेश के मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश और बर्फ़बारी की संभावना है। मौसम के इस बदलाब से तापमान गिरने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया की पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ऊंचाई और मध्यवर्ती स्थानों पर बारिश हो सकती है। जबकि ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश के साथ बर्फ़बारी की संभावना 50 से 60 प्रतिशत है। आगामी चार से पांच दिनों के दौरान कुछ एक स्थानों पर ही गर्जना के साथ बारिश की संभावना है। हालांकि कुछ एक स्थानों पर ही मौसम के इस बदलाव का असर पड़ेगा।