ज्वालामुखी उपमंडल में आज वार्ड नं. एक में एक कोरोना संक्रमित महिला की दुखद मृत्यु होने के पश्चात कोई अंतिम संसकार को आगे नहीं आ रहा था। महिला का पूरा परिवार भी स्वयं संक्रमित होने की वजह से अंतिम संसकार करने में असमर्थ था। प्रशासन तक यह सूचना पहुंचते ही एसडीएम ज्वालामुखी धनबीर ठाकुर एवं डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज ने स्वयं जाकर मोर्चा संभाला।
एसडीएम और डीएसपी ने स्वयं महिला के घर जाकर मृतक शरीर को अंतिम संसकार के लिए ले जाने की व्यवस्था की और अंतिम संसकार में उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंदिर न्यास ज्वालामुखी द्वारा महिला के घर को पूर्ण रूप से सेनिटाईज किया गया।
एसडीएम धनबीर ठाकुर ने कहा कि यह संकट की घड़ी जरूर है लेकिन समाज आपसी सहयोग बनाए रखें। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में लोग पूर्ण सावाधानी बरतें और हिम्मत न हारें। कोविड नियमों का पालन करते हुए एक-दूसरे के सहयोग और उत्साह बड़ाने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि यह समय भी निकल जाएगा, इसलिए लोगों को निराश एवं निरुत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है। लोग कोविड नियमों का पालन पूरी निष्ठा से करें, प्रशासन सदैव उनके साथ खड़ा रहेगा।