हिमाचल प्रदेश में 5 मई को जय राम ठाकुर सरकार कैबिनेट की बैठक आयोजित करने जा रही है। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार प्रदेश में लॉकडाउन लगा सकती है। कोरोना के बढ़ते कदमों को रोकने के लिए सरकार अन्य कठोर कदम उठा सकती है।
वैसे लॉकडाउन के अलावा सरकार के पास कर्फ्यू का भी विकल्प है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कोरोना की स्थिति से निबटने के लिए जिलों का दौरा कर चुके हैं। साथ ही अपने विधायकों से भी राय ले चुके है। प्रदेश में धारा 144 भी लगाई जा सकती है।