कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अध्यक्षता में होने वाली इस सर्वदलीय बैठक की देखरेख का ज़िम्मा संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज को सौंपा गया है। आज शाम पांच बजे के बाद ये बैठक रखी गई है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, माकपा विधायक राकेश सिंघा सहित निर्दलीय विधायक बैठक में कोविड हालतों पर चिंतन करेंगे। बैठक में सबकी राय के बाद 5 मई यानी कल होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन या दूसरी पाबंदियां लगा सकती है।
संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि प्रदेश के कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्थिति गंभीर होती जा रही है। मामले तेजी से बढ़ रहे हैं उसी तेजी के मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। अब वक्त आ गया है कि प्रदेश में और बंदिशे लगाई जाएं। इस बीच सभी दलों से सलाह मशविरा कर आगे निर्णय लिए जाएंगे। बैठक पीटरहॉफ में बुलाई गई है।
विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि बैठक के बारे में जानकारी तो उन्हें मिली है लेकिन बैठक में क्या एजेंडा रहेगा इसकी जानकारी नहीं है। प्रदेश में ताज़ा हालात को देखते हुए उचित सुझाव सरकार को देंगे। उधर माकपा विधायक राकेश सिंघा ने बताया कि उन्हें आज बैठक में बुलाया गया है। पार्टी से बातचीत करने के बाद अपना पक्ष रखेंगे। लेकिन पहले से ही राकेश सिंघा लॉक डाउन के पक्ष में नही रहे है। ऐसे में आज देखना होगा कि उनका क्या रुख़ रहता है।