हमीरपुर में अब दुकानदार भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं और हमीरपुर शहर में ही दो दर्जन के करीब दुकानदारों के कोरोना पॉजिटिव आने पर दुकानों पर ताले लटके हुए हैं। वहीं, व्यापार मंडल हमीरपुर के द्वारा कोविड संक्रमण की चेन को तोडने के लिए लॉकडाउन करने की मांग की जा रही है। व्यापार मंडल हमीरपुर के अध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा कि शहर के व्यापारी वर्ग के द्वारा कोविड से छुटकारा पाने के लिए लाकडाउन की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि पांच मई को कैबिनेट की बैठक में अगर लाकडाउन पर कोई निर्णय नहीं होता तो व्यापार वर्ग अपने स्तर ही बाजारों को बंद रखने का निर्णय लेगा।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल सोनी ने बताया कि हमीरपुर जिला में दिनों दिन कोविड पॉजिटिव के मामलों में बेहताशा वृद्वि हुई है। उन्होंने कहा कि कोविड की चेन की तोडने के लिए लॉकडाउन जरूरी है लेकिन सरकार अभी तक इस स्तर पर कोई फैसला नहीं ले रही है जिससे दुकानदारों में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार आगामी कैबिनेट की बैठक में लॉकडाउन पर फैसला ले। सरकार जरूरी सामान की दुकानों को कुछ घंटों के लिए खोलने की अनुमति प्रदान करने के साथ अन्य सभी दुकानों को पूर्णतया बंद करे ताकि बाजार में लग रही लोगों की भीड पर अंकुश लगाया जा सके।
स्थानीय दुकानदारों से इस मुद्दे पर बात की गई तो सभी ने एक स्वर में कोविड संक्रमण की चेन को तोडने के लिए लॉकडाउन को एक महत्वपूर्ण कदम करार दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह आए दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं उन्हें देखते हुए सरकार को लॉकडाउन सहित कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।
गौरतलब है कि हमीरपुर जिला में गत दिवस 341 मामले नए संक्रमण के आए हैं तो जिला में इस समय एक्टिव मामले 1934 हैं और कोविड से मरने वालों की संख्या 96 हो चुकी है। वर्तमान में हमीरपुर में 56 मरीज ऑक्सीजन के सहयोग से उपचाराधीन है। तो वहीं 1836 होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।