हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने कहा कि हिमाचल में हड़ताल पर चल रही निजी बसों को दोबारा सुचारू रूप से चलाने के लिए जब तक 50 प्रतिशत सवारियों के साथ बस चलाने का नियम है तब तक निजी बस ऑपरेटर्स को टैक्स में छूट दे दी जाए या माफ किया जाए ताकि आम जनता को भी परेशानी का सामना न करना पड़े और बस ऑपरेटर्स को भी नुकसान न हो।
नेगी निगम भंडारी ने कहा कि इस समय सरकार निजी बस ऑपरेटरों के ऊपर आर्थिक बोझ डाल रही है जिसका हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस कड़ा विरोध करती है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिन पहले सरकार की तरफ से आदेश जारी हुए है कि बसों को 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ चलाया जाए, जब बसें 50 फीसदी सवारियों के साथ चलेंगी तो ऐसी स्थिति में जो सरकार द्वारा टैक्स निजी ऑपरेटरों से लिया जाता है वह भी 50 फीसदी ही होना चाहिए परन्तु हिमाचल में स्थिति विपरीत बनी हुई है।
नेगी ने कहा कि एक तरफ तो प्रदेश सरकार सरकारी बसों में सवारियां 100 फीसदी तक बिठाई जा रही है और दुसरी तरफ बोल रहे कि हम 50 फीसदी के साथ बसें चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि कानून सब के लिए एक ही तरह का लागू होना चाहिए। नेगी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि जल्द से जल्द निजी बस ऑपरेटरों की मांगो को सुनें और इनकी हड़ताल को समाप्त करवाएं।