भाजपा मंडी मंडल द्वारा तृणमूल कांग्रेस के उपद्रवी कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के कार्यकर्ताओं पर आक्रमण के विरोध में सेरी मंच मंडी पर तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया । इस दौरान भाजपा मंडी मंडल के मंडलाध्यक्ष मनीष कपूर ने कहा की पश्चिम बंगाल में अभी हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम के उपरांत तृणमूल कांग्रेस के उपद्रवी कार्यकर्ताओं के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर आक्रमण, कार्यकर्ताओं की चुनाव के उपरांत की गयी हत्या, हजारों की संख्या में घायल कार्यकर्ता, पार्टी के कई कार्यालयों में तोड़-फोड़ तथा आगजनी की घटना की भाजपा मंडी मंडल इसकी कड़ी निंदा करता है।
मंडलाध्यक्ष ने कहा कि यह लोकतन्त्र का काला अध्याय है तो तृणमूल कांग्रेस के द्वारा लिखा जा रहा है। यह घटना लोकतंत्र को शर्मशार करने वाली है । विपक्ष के नेताओं को इस पर अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए और उन्होंने कांग्रेस से सवाल करते हुए पूछा की क्या कांग्रेस लोकतंत्र का गला घोटने वालों के साथ खड़ा है या पीडि़तों के साथ खड़ा है। पश्चिम बंगाल के कार्यकर्ताओं के साथ हो रहे इस अत्याचार के विरुद्ध हम उनके साथ खड़े हैं। यह सीधे तौर पर तृणमूल कांग्रेस द्वारा लोकतन्त्र पर हमला है । पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला और विपक्ष की पार्टियों द्वारा धारण किए गए इस मौन का हम विरोध करते हैं और इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं।
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की यह गुंडागर्दी सहन नहीं की जाएगी । भाजपा मंडी मंडल का हर एक कार्यकर्ता इसका विरोध करता है। लोकतंत्र की हत्या करने वालों की गुंडागर्दी सहन नहीं की जाएगी । तृणमूल कांग्रेस द्वारा यह कार्य बदले की भावना से किया गया है । इसी से संबंधित एक ज्ञापन उपायुक्त मंडी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को भेज कर मांग की गयी कि तृणमूल कांग्रेस के उपद्रवी कार्यकर्ताओं द्वारा जो लोकतंत्र कि हत्या करने का जो पर्यास किया गया है उन सभी उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए । इस अवसर पर नगर निगम मंडी की महापौर दीपाली जसवाल व अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।