जिला प्रशासन ने कांगड़ा के निजी अस्पताल फोर्टिस कांगडा में 40 कोविड बेड सेवा शुरू की है। यहां कोविड-19 से संक्रमित रोगियों के लिए ऑक्सीजन सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। फोर्टिस कांगड़ा में ख़ास बात ये है कि यहां कोविड वार्ड अस्पताल से अलग बनाया गया है। अस्पताल में बाकी सभी चीजों को रूटीन चेकअप पहले की तरह ही कोरोना टेस्ट करवाकर हो रहा है। यहां कोविड मरीज को सीएमओ कार्यालय धर्मशाला की अनुमति द्वारा ही फोर्टिस अस्पताल में दाखिला मिलेगा।
अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि मरीजों को चिंता करने जरूरत नहीं है। फोर्टिस कांगड़ा में कोविड वार्ड अलग बिल्डिंग में स्थापित किया है, ताकि नॉन कोविड पेंशेंट को संक्रमण का कोई खतरा न हो और वे अपना इलाज सुचारू रूप से करवा सकें। फोर्टिस कांगड़ा की मुख्य बिल्डिंग में ओपीडी सेवाओं के साथ-साथ आईपीडी एवं एमरजेंसी सेवाएं पहले की तरह ही पूर्ण रूप से चल रही हैं। कोविड सुरक्षा के मद्देनजर थर्मल सक्रीनिंग के साथ-साथ रेपिड एंटीजन की पूरी सुविधा मरीजों को दी जारी है।