शिमला की सब्जी मंडी में कर्फ्यू के दौरान मिल रही 3 घंटे की ढील के दौरान काफी भीड़ जुट रही थी। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सब्जी मंडी में वन वे एंट्री और एग्जिट कर दिया है । दोनों तरह पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया है ताकि संक्रमण की चपेट में आने से लोगों को बचाया जा सके। सब्जी मंडी में भीड़ इतनी ज्यादा हो जाती है कि सोशल डिस्टनसिंग को लागू का पाना मुश्किल हो जाता है।
प्रशासन के वन वे एंट्री और एग्जिट के फैसले का सब्जी मंडी के दुकानदारों ने समर्थन किया है और कहा कि इससे उन्हें भी संक्रमण का खतरा कम हो जाएगा। वंही, खरीददारी करने पहुंचे बुजुर्ग आरपी सिंह ने भी प्रशासन के इस निर्णय की सराहना की और मांग की सब्जी मंडी में भी सभी सब्जी विक्रेताओं के कोविड टेस्ट होने चाहिए ताकि खरीददार को किसी भी तरह से संक्रमण का खतरा न हो।