हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड एसोसिएशन के स्वयं सेवक कोविड-19 के इस संकट भरे दौर में लोगों को निरन्तर जागरूक करने का काम कर रहे हैं। इस दौरान जहां विभिन्न क्षेत्रों को सैनेटाईज किया जा रहा है तो वहीं जरूरतमंद लोगों को मास्क का वितरण भी किया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को अनावश्यक तौर पर घरों से बाहर न आने और सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित बनाने का भी आग्रह किया जा रहा है।
इस बात की पुष्टि करते हुए हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड एसोसिएशन की स्टेट ट्रेनिंग कमीश्नर मिस रीना देवी का कहना है कि कोविड 19 के संकट काल में लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। पिछले दो दिनों में जोगिन्दर नगर के रेलवे स्टेशन, मकडैना, बालकरूपी, झलवाण, मसौली आदि क्षेत्रों में जहां लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव बारे जागरूक किया गया तो वहीं इन क्षेत्रों को सैनिटाइजेशन का काम भी किया है।
इसके अलावा जरूरतमंद लोगों को फेस मास्क का वितरण करने के साथ-साथ उन्हे अनावश्यक तौर पर घरों से बाहर न निकलने बारे भी जागरूक किया जा रहा है। साथ ही सार्वजनिक स्थानों, बाजार इत्यादि में पर्याप्त सामाजिक दूरी अनुपालना करने को भी प्रेरित किया जा रहा है। आने वाले समय में भी एसोसिएशन और स्थानीय प्रशासन से प्राप्त निर्देशों के अंतर्गत वे आगे भी अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर तत्पर हैं।
साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे कोविड 19 संक्रमण की चेन को तोड़ऩे के लिए वे अनावश्यक तौर पर घरों से बाहर न निकलें और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित बनाएं। इस काम में उनके साथ डिस्ट्रिक ट्रेनिंग कमिश्नर मीनाक्षी और नविता व उनकी पूरी टीम शिवानी, सीमा, शीना आदि अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।