Follow Us:

अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग-डे पर फोर्टिस कांगड़ा ने नर्सिस को सम्मानित किया

डेस्क |

नर्सिंग करियर मानव जाति की सेवा के लिए समर्पित एक महान काम है। वे जो एक नर्स है वे दिन-रात काम करती हैं। वे दूसरों के प्रति बहुत विनम्र और सहानुभूति रखती हैं। इसी के चलते 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग-डे के रूप में मनाया जाता है। इसी उपलक्ष्य पर फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अस्पताल की सभी नर्सिंस को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए नवाजा गया और उनकी हौसलाफजाई की गई।

इस अवसर पर फोर्टिस अस्पताल के एमएस डॉ अनिल कायस्था और नर्सिंग हैड मेजर बलजीत कौर ने कहा कि कोविड-19 के इस मुश्किल दौर में नर्सिंस समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझती हुईं बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रही हैं। साथ ही वे अपने परिवार को भी संभाल रही हैं। एक नर्स का विनम्र स्वभाव ऐक मुस्कान मरीज के जीवन में नई सफूर्ति लाता है और उसे जीने के लिए प्रेरित करता है।