सुजानपुर से बीजेपी के सीएम कैंडिडेट धूमल को धूल चटाने के बाद कांग्रेस नेता ने बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर की जनता ने पहले ही नारा दे दिया था कि इस बार लड़ाई 'नाम और काम' की है और जनता इनमें से किसी को भविष्य के लिए चुनेगी। लेकिन, जनता ने नाम के बजाए जिन्होंने काम किया है उसे अपना समर्थन दिया।
राणा ने कहा कि धूमल पहले दो बार हिमाचल में मुख्यमंत्री रह चुके हैं, लेकिन उनके कार्यकाल में भी सेवाओं की कमी रही जिसके चलते जनता ने उन्हें ये सबक सिखाया है। कांग्रेस की प्रदेश में हार को लेकर राणा ने कहा कि यहां कि जनता हर पांच साल बाद चेंज करती है और इस बार जनता ने फिर चेंज किया है। अगली बार फिर कांग्रेस सत्ता में आने वाली है।