विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। एक ओर जहां बीजेपी ने कांग्रेस को बुरी तरह मात दी, वहीं कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं का हारना भविष्य में कांग्रेस के लिए परेशानी का कारण बन गया है। पार्टी में नए युवा चेहरों को शामिल ना करना और परिवार वाद को बढ़ावा देना अब कांग्रेस को महंगा पड़ सकता है।
इन नेताओं में कांग्रेस के कद्दावर नेता कौल सिंह ठाकुर, सुधीर शर्मा औऱ ठाकुर सिंह भरमौरी के नाम शामिल है। यही नहीं, परिवार वाद को अपना कर चंपा ठाकुर को टिकट देने वाले कांग्रेस की मुश्किलें मंडी में बढ़ चुकी हैं। क्योंकि मंडी में बीजेपी ने 9 सीटों के साथ बंपर जीत दर्ज की है और कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाया है।
वहीं, इस बार युवाओं ने बीजेपी के नेताओं को बड़ा झटका दिया है। ऊना से जहां सतपाल सिंह सत्ती को हार का सामना करना पड़ा, वहीं सुजानपुर से चेले राणा ने अपने गुरू को अच्छा तोहफा दिया और साबित किया की एक गुरू के गुण चेले में ज्यादा बेहतर हैं।