हिमाचल विधानसभा चुनाव के परिणाम में सबसे अधिक मार्जिन से जीत हासिल करने का खिताब नाचन विधानसभा के उम्मीदवार को जाता है। मंडी जिला के नाचन विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी विनोद कुमार ने प्रदेश में सबसे ज्यादा वोट लेकर रिकॉर्ड बनाया है। विनोद कुमार ने कांग्रेस उम्मीदवार सुंदर लाल को 15,896 वोटों से शिकस्त दी है।
विनोद के अलावा दूसरी बड़ी जीत भी बीजेपी के बल्ह से उम्मीदवार इंद्र सिंह गांधी ने हासिल की है। गांधी पहली बार 12,811 वोटों से जीतकर विधायक बने हैं। वहीं तीसरे स्थान पर कांगड़ा के बैजनाथ से बीजेपी उम्मीदवार मुलखराज प्रेमी रहे। प्रेमी को 12669 वोटों के अंतर से जीत मिली।
टॉप 10 बड़ी जीत में कांग्रेस का नामो-निशान नहीं
चुनाव में कांग्रेस की बुरी हार हुई है। कांग्रेस के अधिकांश नेताओं ने बेहद ही कम वोटों के अंदर से अपनी पार्टी की लाज बचाई है। वहीं, बीजेपी ने टॉप-10 बड़ी जीत में वर्चस्व कायम किया है। इनमें नाचन, बल्ह और बैजनाथ के टॉप-3 उम्मीदवारों को छोड़ दें तो पांवटा से सुखराम चौधरी ने 12,619. धर्मपुर से महेद्र सिंह ने 11964, सराज से जयराम ठाकुर ने 11254,जयसिंहपुर से रविंद्र सिंह ने 10,710, घुमारवीं से राजेंद्र गर्ग ने 10,435, सुलह से विपिन परमार ने 10,291, मंडी सदर से अनिल शर्मा ने 10,257 वोटों से जीत दर्ज की है।