प्रदेश में कोरोना के नए मामले तेजी से घट रहे हैं। मंगलवार दोपहर तक प्रदेश में कोरोना के 55 नए मामले सामने आए हैं जबकि आज 496 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं। वहीं आज कांगड़ा में 1 व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। इस 1 मौतों के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 3 हजार 395 हो गया है।
आज आए नए मामलों में बिलासपुर से 18, चंबा से 6, हमीरपुर और कांगड़ा 1-1, कुल्लू 6, लाहौल-स्पीति 1, मंडी 2, शिमला 7, सिरमौर 8, सोलन से 4 और 1 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 99 हजार 252 हो गया है। इसमें से 3 हजार 608 मामले अभी एक्टिव हैं। प्रदेश में अब तक 1 लाख 92 हजार 229 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं।