हिमाचल विधानसभा चुनावों में बीजेपी सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। लेकिन, मुख्यमंत्री कैंडिडेट पर धूमल का हारना बीजेपी के लिए परेशानी बन गया है। इसी बीच बीजेपी अब मुख्यमंत्री पद पर किसी नए चेहरे पर दांव खेलने की कागार पर है। लिहाजा, हिमाचल बीजेपी ने भी अपनी तरफ से तीन या चार लोगों की लिस्ट भेज दी है।
इन नेताओं में मुख्य रूप से जयराम ठाकुर पर ही सीएम उम्मीदवार के तौर पर अटकलें लगाई जा रही हैं। लेकिन, अभी तक कोई फाइनल फैसला सामने नहीं आया। वहीं, जेपी नड्डा और विपिन परमार भी सीएम पद की दौड़ में अहम भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन जयराम और नड्डा में से किसी एक का नाम पक्का माना जा रहा है।
गौरतलब है कि धूमल की हार के बाद हिमाचल प्रदेश बीजेपी नेताओं में सीएम की कुर्सी की होड़ लगी हुए है। वहीं, धूमल के कुटलैहड़ से चुनाव लड़ने पर भी अटकलें चल रही हैं। लेकिन, अटकलों को पूर्ण विराम हाईकमान ही लगाने वाला है, जो कि जल्द ही लगेगा।