Follow Us:

बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरु, गुजरात और हिमाचल के नए CM होंगे तय

समाचार फर्स्ट |

संसद भवन की पार्लियामेंट लाइब्रेरी में बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हो रही है। इस बैठक में हाल में दो राज्यों में मिली जीत के बाद मुख्यमंत्रियों के नाम तय किए जाएंगे। बैठक में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह मुख्यालय पहुंच चुके हैं। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेने पहुंच चुके हैं।

हिमाचल में प्रेम कुमार धूमल के चुनाव हार जाने के बाद केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और 5 बार के विधायक जयराम ठाकुर रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के लिए बीजेपी संसदीय बोर्ड ने मंगलवार को निर्मला सीतारमण और नरेंद्र तोमर को विधायकों से विचार-विमर्श करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इन्हीं की रिपोर्ट के आधार पर नए सीएम की घोषणा की जाएगी।

वहीं  बीजेपी उत्तर प्रदेश की तरह गुजरात में भी नया चेहरा दे सकती है। संगठन क्षमता और गुजराती भाषा जानने की वजह से स्मृति और पाटीदार कम्युनिटी से आने वाले केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया का नाम भी सीएम रेस में चल रहा है।