हिमाचल प्रदेश के विधानसभा नतीजों में इस बार फिर राजपूतों ने परचम लहराया है। यूं तो विधानसभा में हमेशा राजपूतों का दबदबा रहताहै, लेकिन इस बार संख्या में इजाफा हुआ है। प्रदेश की 68 सीटों में से 37 पर राजपूत नेताओं ने अपनी जीत दर्ज करवाई। इस बार करीब 55 फिसदी राजपूत विधानसभा में होंगे। जबकि 16 विधायक अनुसूचित जाति के है जो विधानसभा में पहुंचे हैं।
बीजेपी ने खेला राजपूत और ब्राह्मण कार्ड
प्रदेश के दोनों ही बड़े राजनीतिक दलों कांग्रेस और बीजेपी ने विधानसभा तक पहुंचने के लिए राजपूतों पर ज्यादा भरोसा किया है। हिमाचल प्रदेश की सत्ता को साधने के लिए बीजेपी ने राजपूत और ब्राह्मण कार्ड खेला था, जिसके लिए मंडी से कांग्रेस के दिग्गज नेता और ब्राह्मण परिवार सुखराम के परिवार को बीजेपी में शामिल किया गया। यही जातीय समीकरण बीजेपी को पूर्ण बहुमत तक ले गए। बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में कुल 44 सीटों पर जीत हासिल की है और इनमें से 48 फीसदी राजपूत विधानसभा पहुंचे है। इस बार विधानसभा में एससी-16,ब्राह्मण-5, ओबीसी-3, एसटी-3 और अन्य की चार सीटें आई।