Follow Us:

हिमाचल में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से मिली राहत, 28 जून तक खराब रहेगा मौसम

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में वीरवार को बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। सुबह राजधानी शिमला समेत प्रदेश के कई इलाकों में अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है और मौसम सुहावना हो गया है। दूसरे राज्यों से शिमला घूमने आए पर्यटकों ने भी बारिश होने से राहत सांस ली है।

प्रदेश में बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली है वहीं, किसानों बागवानों ने भी राहत की सांस ली है। बता दें कि निचले इलाकों में इन दिनों धान की रोपाई का काम चल रहा है। धान की रोपाई के लिए किसानों को पानी की जरूरत होती है। ऐसे में बारिश होने से किसानों को कुछ हद तक राहत मिली है। साथ ही बारिश मक्की की फसल और बेमौसमी सब्जियों के लिए भी फायदेमंद है। किसान लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे थे। 

मौसम विभाग शिमला के अनुसार प्रदेश में 28 जून तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अंधड़ के साथ बारिश होने की आशंका है।