सुजानपुर से हार के बाद प्रेम कुमार धूमल समर्थकों ने उन्हें सीएम बनाने की दावेदारी ठोक दी है। हार के बाद धूमल बेशक घर पर बैठे हैं, लेकिन इसी बीच कई जीते प्रत्याशी उनसे मुलाकात कर रहे हैं औऱ सीएम के लिए उनके समर्थन पर जोर दे रहे हैं। इन प्रत्याशियों में विनोद कुमार, सुखराम चौधरी, विरेंद्र कंवर, नरेंद्र बरागटा, कर्नल इंद्र सिंह, सतपाल सत्ती, कमलेश कुमारी, नरेंद्र गर्ग आदी के नाम शामिल हैं।
इसके अलावा फोन पर धूमल को करीब 10 से 12 प्रत्याशी समर्थन दे रहे हैं। लिहाजा, अभी तक दो नेता धूमल के लिए सीट छोड़ने का भी ऐलान कर चुके हैं। लेकिन, अधिकांश नेता धूमल को सीएम बनाने को कह रहे हैं। वहीं, अनुराग ठाकुर भी बुधवार को दिल्ली रवाना हो गये हैं और वे दिल्ली में किसी बड़े राजनीतिक पैंतरे को अंजाम दे सकते हैं।
गौरतलब है कि सुजानपुर से हारने के बाद बीजेपी में मुख्यमंत्री को लेकर घमासान मचा हुआ है। अटकलों की मानें तो जेपी नड्डा, जयराम ठाकुर, अजय जंबाल के नाम भी सीएम के तौर पर सामने आ रहे हैं। लेकिन, प्रत्याशियों का धूमल को समर्थन देना हाईकमान के फैसले में अहम भूमिका निभा सकता है।