Follow Us:

मंडी: मांगों को लेकर 2 घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक पर रहे डॉक्टर, मरीज हुए परेशान

पी. चंद |

हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर आज से दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक पर चले गए हैं । सिविल अस्पताल जोगिदरनगर में भी सभी डॉक्टरों ने एनपीए को बेसिक सैलरी में न जोड़ने और पंजाब सरकार द्वारा डॉक्टर का एनपीए 25 से 20 फिसदी करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। डॉक्टरों का ये प्रदर्सन करीब 2 घंटे तक जारी रहा। डॉक्टरों की इस हड़ताल का खामियाजा अस्पताल पहंचे सैकड़ों मरीजों को भरना पड़ा।

सुबह 9:30 से लेकर 11:30 बजे तक चली डॉक्टरों की स्ट्राइक के दौरान जोगिंदर नगर क्षेत्र सहित दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले सैकड़ों मरीजों को 2 घंटे तक अपनी बीमारी को दिखाने के लिए इंतजार करना पड़ा। इस दौरान बहुत सारे मरीजों ने डॉक्टरों की इस हड़ताल को लेकर नाराजगी भी जताई।