कॉलेज छात्रों को कोविड वैक्सीनेशन लगाने के लिए आज हमीरपुर डिग्री कॉलेज में स्पेशल कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन गया गया। कैंप में अंतिम वर्ष के छात्रों को वैक्सीनेशन लगाई गई। बता दें कि पहली जुलाई से कॉलेजों में अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं निर्धारित की गई है और कोविड संक्रमण के बचाव के चलते अब स्पेशल कैंप लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है । हमीरपुर डिग्री कालेज प्रिंसीपल अंजू बता सहगल ने बताया कि कालेज में स्पेंशल कोविड टीकाकरण कैंप लगाकर टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया है।
प्रिंसीपल अंजू बता सगहल ने बताया कि अंतिम वर्ष के छात्रों के साथ साथ कॉलेज के कुछ प्रोफेसर व अन्य नान टीचिंग स्टाफ भी वैक्सीनेसन से बच गया था जिसे भी आज वैक्सीनेशन लगाई गई है। उन्होंने बताया कि कैंप के दौरान हमीरपुर कॉलेज के साथ निकटवर्ती कालेजों के कई छात्रों को भी वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। वहीं, कॉलेज छात्रों ने भी वैक्सीनेशन के लिए सरकार और कॉलेज प्रशासन का आभार जताया।