हमीरपुर शहर के सौंदर्यकरण के लिए अडंगा बने हुए बस अडडे के बाहर खोखों पर आज जिला प्रशासन ने पीला पंजा चलाकर ध्वस्त किया है। हाई कोर्ट में खोखा धारकों के द्वारा अपील किए जाने पर गत सप्ताह ही जिला प्रशासन के पक्ष में फैसला आने पर अब प्रशासन ने खोखों को हटाया है। वहीं, प्रशासन के द्वारा खोखा धारकों को नए बनाए गए खोखों में शिफट होने का भी एक सप्ताह का नोटिस दिया था। लेकिन खोखा धारकों ने नोटिस को अनदेखा किया गया जिस पर आज निर्धारित समय के अनुसार प्रशासन ने खोखो पर पीला पंजा चलाया है। इस अवसर पर ईओ किशोरी लाल, एसएचओ प्रशांत ठाकुर के अलावा पीडल्ब्यूडी के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि हमीरपुर बस अडडे के सामने कुछ साल पहले नगर परिषद के द्वारा नए खोखों का निर्माण किया गया है। लेकिन बस अडडे के सामने खोखा धारक अपनी जगह से हटने से इंकार कर रहे थे। जिस पर गत वर्ष प्रशासन ने पहले आओ पहले पाओ के आधार पर खोखों के आबंटन के लिए प्रक्रिया शुरू की थी जिसमें कुछ खोखा धारक पीछे शिफट हो गए थे। लेकिन बाकी खोखा धारक हाई कोर्ट चले गए थे जिसमें अब हाई कोर्ट का फैसला भी जिला प्रशासन के हक में आने पर खोखों पर पीला पंजा चलाकर कार्रवाई की गई है।