छात्रों के ऑनलाइन एग्जाम और छात्रों को प्रमोट करने के लिए आज यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई धर्मशाला डीसी कार्यालय के बाहर दो दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठे। दोनों ही संगठनों ने आज डीसी कांगड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा और कॉलेज के छात्रों की ऑनलाइन परीक्षाए लेने या उन्हें पहले की तर्ज में प्रोमोट करने का फैसला लेने के लिए आग्रह किया।
यूथ कांग्रेस कांगड़ा जिला के अध्यक्ष पंकज कुमार पंकु ने कहा कि सरकार ने अभी तक कॉलेज और इंस्टीट्यूट कोरोना महामारी के खतरों को देखते हुए बंद रखे हैं। लेकिन सरकार का छात्रों की परीक्षा लेने का फैसला गलत है। जब सरकार ने शिक्षा ऑनलाइन की तो परीक्षा ऑनलाइन करने में क्या परेशानी है? सरकार को चाहिए कि अपने इन फ़ैसले पर दोबारा विचार करे। इसके साथ ही हमीरपुर, शिमला और बाकी कई जगहों पर भी यूथ कांग्रेस और छात्र संघ ने मिलकर प्रदर्शन किया है औऱ यही मांगें रखी हैं।