हिमाचल प्रदेश कॉलेज की परीक्षाएं करवाने के फैसले का विरोध कर रहे युवा कांग्रेस और राष्ट्रीय छात्र संगठन की सांकेतिक भूख हड़ताल दूसरे व अंतिम दिन खत्म हो गई। राजधानी शिमला स्थित डीसी ऑफिस के बहार धरने पर बैठे युवा कांग्रेस और एनएसयूआई का समर्थन करने हिमाचल कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त भी पहुंचे। कांग्रेस के दोनों संगठन जब छात्रों को कोरोना की वैक्सीन लगाने तक ऑनलाइन परीक्षाएं या फ़िर छात्रों को प्रमोट करने की मांग कर रहे हैं। दो दिनों तक चली हड़ताल के बाद सरकार की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अब दोनों संगठन मामले पर आंदोलन की तैयारी कर रहे है।
इस दौरान कांग्रेस सह प्रभारी ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया। संजय दत्त ने कहा की केन्द्र से लेकर प्रदेश सरकार कोरोना से जनता को बचाने में नाकाम साबित हुई है। अब कॉलेज की परीक्षाओं को करवाने का निर्णय लेकर सरकार छात्रों और उनके अभिभावकों को ख़तरे में डाल रहे है। प्रदेश में कोरोना का डेल्टा स्टैन दस्तक दे चुका है। इस बीच सरकार का परीक्षाएं लेने का निर्णय गलत है। सरकार ऑनलाइन परीक्षाओं का आयोजन कर सकती है। यदि नहीं तो विद्यार्थियों को प्रमोट करने का रास्ता निकाले।