हिमाचल प्रदेश काग्रेंस पार्टी के द्वारा पूरे प्रदेश में जारी जनआक्रोश रैली के तहत आज हमीरपुर बाजार में रोष रैली निकाली। कांग्रेस पदाधिकारियों ने हमीरपुर बाजार में रैली निकालने के बाद डीसी देव श्वेता बनिक के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और बढती महंगाई व बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार ठहराया । कांग्रेस ने देश में चल रहे किसान आंदेालन का भी समर्थन किया और किसानों की मांगों को माने की मांग भी की । इस रोष रैली में हमीरपुर कांग्रेस प्रभारी विधायक पवन काजल के अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र जार, विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, पूर्व विधायक अनीता वर्मा, कुलदीप पठानिया, प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल, दीपक शर्मा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हमीरपुर कांग्रेस के प्रभारी ने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ आज कांग्रेस सडकों पर उतरकर सरकार से मांग कर रही है कि जनता को राहत देने के लिए महंगाई को कम करें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से मोदी के कार्यकाल से नौकारियों का आंकडा भी सिकुड़ चुका है और बेरोजगारी बढ़ी है। भाजपा सरकार के द्वारा कोरोना काल में भी प्रदेश की हालत खराब बनी रही है । आने वाले समय में भाजपा सरकार की कारगुजारी को जनता आइना दिखाएगी।
बडसर के विधायक इंद्रदत लखनपाल ने कहा कि आज के समय में केन्द्र सरकार के शासन में पूरे देश का बुरा हाल है और महंगाई से लेकर बेरोजगारी से लोग त्रस्त हो चुके हैं। राशन के दामों में भी बेहताशा बढ़ोतरी की गई है जिससे लोगों के घर का पूरा बजट बिगड़ गया है। कांग्रेस पार्टी के द्वारा विरोध जताने पर भाजपा तरह तरह के आरोप लगाती है लेकिन कांग्रेस के द्वारा लोगों के लिए सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया जा रहा है ताकि सरकार की आंखे खुल सके।