Follow Us:

जीते हुए 68 विधायकों में 22 के खिलाफ आपराधिक मामले, 52 है करोड़पति

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में निर्वाचित प्रतिनिधियों में कुल 22 विधायकों (32 फीसदी) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जबकि 52 करोड़पति हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। ADR ने 68 विधायकों के हलफनामे का विश्लेषण करने के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है। विश्लेषण के मुताबिक, 8 विधायकों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। जबकि  2012 में 14 विधायक यानी 21 फीसदी विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए थे। 
 
वहीं पार्टीवार बात की जाए तो कांग्रेस के कुल 21 विधायकों में से 2, बीजेपी के कुल 44 विधायकों में से 18 और सीपीआई(एम) का 1 और 2 स्वतंत्र विधायकों में से एक आपराधिक पृष्ठभूमि का है। वहीं इन में से कांग्रेस के 1, बीजेपी  के 6 और सीपीआई (एम) के 1 विधायक के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
 
इसके अलावा कांग्रेस के 21, बीजेपी के 28, सीपीआई (एम) का 1और 2 स्वतंत्र विधायक करोड़पति हैं। इनके पास औसतन 8.88 करोड़ रुपये की संपत्ति हैं।