हिमाचल में सियासत फ़िर गरमाने लगी है। प्रदेश के मंडी लोकसभा सहित, फतेहपुर और जुब्बल कोटखाई के तीन उपचुनावों को लेकर दोंनो मुख्य दल कांग्रेस व भाजपा चुनावी मोड में हैं। उपचुनावों को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यक्रताओं में जोश भरने हिमाचल पहुंचे हुए हैं। दूसरी तरफ़ कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला 6 जुलाई को धर्मशाला पहुंच रहे हैं। राजीव शुक्ला 6 जुलाई को धर्मशाला में राजनीतिक मामलों व रणनीति और समन्वय समिति की बैठकों के बाद चुनाव प्रबंधन की बैठक करेंगे। इसके बाद जिला कांगड़ा के वरिष्ठ पार्टी नेताओं से मुलाकात भी करेंगे।
कांग्रेस पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बताया कि 7 जुलाई को राजीव शुक्ला सुबह धर्मशाला में मंडी संसदीय क्षेत्र सहित फतेहपुर व जुब्बल कोटखाई उपचुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं से विचार-विमर्श करेंगे। इसके बाद धर्मशाला नगर निगम के नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षदों से मुलाकात करेंगे 7 जुलाई को ही दोपहर बाद ऊना के लिए रवाना होंगे, जहां नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के साथ बैठक करने के बाद ऊना जिले के पदाधिकारियों से भी बात करेंगे और वहां से चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे। वहीं, कुलदीप राठौर ने महेंद्र सिंह के शिक्षकों को लेकर बयान पर एतराज़ जताया और मंत्री से बयान को लेकर माफ़ी मांगने की बात कही है।