Follow Us:

कैबिनेट बैठक पीटर हॉफ में शुरू, शिक्षण संस्थान खोलने सहित लिए जा सकते हैं कई बड़े फ़ैसले

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में शुरू हो गई है। कैबिनेट में वन मंत्री राकेश पठानिया और राम लाल मार्कण्डेय नहीं पहुंचे है। राकेश पठानिया के पिता की मृत्यु के चतुर्वर्ष होने के चलते राकेश पठानिया कैबिनेट में नहीं है। बैठक में मुख्यतः शिक्षण संस्थानों को खोलने यूजी की परीक्षाओं को करवाने और परीक्षा परिणामों पर कोई बड़ा फैसला हो सकता है।

कोविड में अनाथ हुए बच्चों को लेकर मुख्यमंत्री उद्धार योजना के अतिरिक्त वित्तिय सहायता देने पर मुहर लग सकती है। हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षियों की भर्ती बारे 2021 के नियमों पर चर्चा होने की उम्मीद है। नकारा वाहनों के उपयोग सहित कई विभागों में पद सृजित और भरने पर भी चर्चा हो सकती है। इसके अलावा डीपीआर में श्रमशक्ति को आउटसोर्स करने पर फ़ैसला हो सकता है। हिमाचल प्रदेश में सरकार पेट्रोल-डीजल की वैट दरों में कमी कर सकती है।