एनएसयूआई और युवा कांग्रेस द्वारा छात्रहितों को लेकर की जा रही भूख हड़ताल आज 9वें दिन समाप्त हो गयी है। शिमला स्थित उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की हड़ताल को शिमला नगर के पूर्व उपमहापौर हरीश जनारथा ने जूस पिलाकर खत्म करवाया । इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार को छात्र विरोधी बताते हुए नारेबाजी भी की ।
मीडिया से मुखातिब हरीश जनारथा ने कहा कि 9 दिनों तक एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते रहे लेकिन सरकार और जिला प्रशासन का कोई भी प्रतिनिधि उनसे मिलने तक नहीं आया । उन्होंने कहा कि सरकार लगातार छात्र विरोधी निर्णय ले रही है जिसकी वजह से छात्रों में खासा रोष है। उन्होंने सरकार से मांग की है की सरकार छात्रों के हितों से जुड़े फैसले लेकर उन्हें राहत प्रदान करे।