Follow Us:

मानसून ने पकड़ी रफ़्तार, ऑरेंज अलर्ट जारी

पराक्रम चंद |

मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला ने आज से प्रदेश में मानसून के रफ़्तार पकड़ने की संभावना जताई है। भारी बारिश के अनुमान के चलते 11 और 12 जुलाई को 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम के इस कदर करवट लेने से किसानों और बागबानों में उम्मीद बंधी है। मौसम केंद्र के अनुसार रविवार और सोमवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर,कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, चंबा, सोलन, सिरमौर और शिमला जिलों के कई क्षेत्रों में बादल जम कर बरसेंगे। बारिश का दौर 13 जुलाई को भी जारी रह सकता हैं इसलिए मंगलवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इस बार मानसून के जल्द आगमन के बाबजूद जुलाई महीने में बादल काम ही बरसे  हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई सूचनाएं भी फिसड्डी साबित हुई हैं।
इस साल जनवरी से मार्च तक सूखा रहा। उसके बाद अप्रैल और मई माह में सामान्य से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। जुलाई में अभी तक सूखा ही है। ऐसे में किसान बागवान से लेकर आम व्यक्ति चिंतित है ओर बारिश के लिए दुआ कर रहा है।