Follow Us:

विधायकों से सुझाव लेने के बाद BJP करेगी कोर कमटी की बैठक

समाचार फर्स्ट |

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी में सीएम कैंडिडेट की जंग अभी भी जारी है। परिणामों के 3 दिन बाद भी बीजेपी अपने मुख्यमंत्री चेहरे को साफ नहीं कर पाई है। इसी कड़ी में गुरुवार को शिमला में जहां विधायक दल की बैठक होने जा रही है, वहीं इस बैठक के तुंरत बाद बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होगी।

कोर कमेटी की बैठक में मुख्य रूप से संगठन से जुड़े सभी नेता मौजूद रहेंगे और विधायक दल की बैठक में हुई चर्चा पर आखिरी फैसला लेंगे। बैठक में सीतरमण और तोमर के अलावा नड्डा, मंगल पांडेय जैसे कई और बड़े चेहरे भी शामिल हो सकते हैं। लिहाजा, मंगल पांडेय को विधायक दल की बैठक की समीक्षा का कार्यभार दिया गया है। इस बैठक के बाद उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी अपने सीएम को सामने रख सकती है।

गौरतलब है कि चुनावों में बीजेपी के सीएम कैंडिडेट के हार जाने के बाद अभी तक पार्टी अपने सीएम चेहरा साफ नहीं कर पाई है। लिहाजा, विधायक दल भी धूमल के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं। लेकिन आखिरी फैसला हाईकमान ही तय करेगा।