Follow Us:

धर्मशाला आने वाले पर्यटकों को 13 जुलाई तक टूअर स्थगित करने की हिदायत

|

कांगड़ा में हो रही भारी बारिश के चलते उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने धर्मशाला आने वाले सभी पर्यटकों को 13 जुलाई तक अपने टूअर स्थगित करने की हिदायत दी है। साथ ही उपायुक्त ने धर्मशाला और आसपास के पर्यटक स्थलों में पहुंचे पर्यटकों से भी जहां हैं वहीं पर रूकने की सलाह दी गई है क्योंकि जिला में भारी बारिश के चलते सड़कों को भारी नुक्सान हुआ है जिस कारण से आवागमन में परेशानी हो सकती है।

उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से धर्मशाला और इसके आसपास के क्षेत्रों में रूके पर्यटकों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध भी किए जा रहे हैं। पर्यटक किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करें और प्रशासन को पूरा सहयोग सुनिश्चित करें। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर आपदा कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं।

निपुण जिंदल ने कहा कि धर्मशाला और इसके आसपास के क्षेत्रों में हुए नुक्सान का जायजा लिया जा रहा है। राहत और पुनर्वास के लिए टीमें भी गठित कर दी गई हैं। जिला प्रशासन द्वारा मौसम के कारण हुए नुक्सान की मॉनिटरिंग भी की जा रही है और अवरूद्व सड़कों को खुलवाने के लिए जेसीबी इत्यादि की उचित व्यवस्था की भी गई है ताकि किसी भी स्तर पर लोगों को परेशानी नहीं झेलनी पड़े।