हिमाचल प्रदेश में स्वर्ण आयोग के गठन को लेकर क्षत्रिय महासभा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वीरवार को भारी संख्या में क्षत्रिय महासभा के अधिकारी और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। महासाभा ने सरकार पर वादा खिलाफी के आरोप लगाए हैं। महासभा का कहना है कि अप्रैल में सरकार ने आयोग का गठन करने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया ।
क्षेत्रीय महासभा के अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि सवर्ण समाज की अनदेखी कर रही है। सरकार ने स्वर्ग आयोग के गठन का आश्वाशन दिया गया था लेकिन अब सरकाल इसको लेकर गभींर नजर नहीं आ रही। जिसको देखते हुए आज मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया है। उन्होंन कहा कि अगर जल्द ही सरकार ने आयोग का गठन नहीं किया तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।